किसानों पर चर्चा भारत की संसद में नहीं, तो क्या जिंबाब्वे की संसद में की जाएगी: दीपेंद्र हुड्डा

7/20/2021 5:20:42 PM

डेस्क: संसद में किसानों के मुद्दे पर चर्चा ना होने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भड़क गए हैं। उन्होंने कहा आज लगातार दूसरे दिन किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए काम-रोको/कार्य-स्थगन प्रस्ताव दिया, लेकिन आज भी प्रस्ताव को सभापति ने अस्वीकार किया, जिसको लेकर विपक्ष व सरकार में कड़ा गतिरोध बना। दीपेंद्र ने कहा कि अगर भारत के किसानों पर चर्चा भारत की संसद में नहीं, तो क्या जिंबाब्वे की संसद में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 8 माह से किसान तीनों कृषि कानूनों का वापस कराने के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष कर रहा है, जिसमें 400 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी संयम और शांति से किसान डटा है, मगर उस किसान की आवाज सुनने के लिए इस सरकार के पास संयम नहीं है। 

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस सरकार के पास किसानों की बात सुनने का समय है, लेकिन फोन टेपिंग करने अपनी प्रतिद्धदियों और मीडियी की बात सूनने का इस सरकार के पास पूरा समय है, इसलिए हमनें ये बात उठाई। उन्होंने कहा किमैं पूरे विपक्ष का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे नोटिस पर पूरा साथ दिया। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar