दीपेंद्र हुड्डा ने लखीमपुर मामले में दिया स्थगन प्रस्ताव, मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग

12/16/2021 1:29:30 PM

चंडीगढ़: राज्सभा सांसद दीपेन्दर हुड्डा ने संसद में लखीमपुर मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। बता दें कि बीते दिन इस हिंसा के मामले को लेकर राहुल गांधी ने भी कल राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया जिसमें राहुल ने लिखा, ''यूपी पुलिस की एसआईटी रिपोर्ट ने यह रेखांकित किया है कि किसानों का नरसंहार एक पूर्व-नियोजित साजिश थी, यह लापरवाही की घटना नहीं थी।




हुड्डा ने पेश किए गए प्रस्ताव में लिखा कि उत्तर प्रदेश में गाड़ियों से रौंदकर किये गए किमान नरसंहार मामले की जांच के लिए गठिन SIT की रिपोर्ट में चौकाने वाले तथ्यों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि पूर्व नियोजित गोची-समझी साजिश के तहत इस निर्मम नरसंहार को अंजाम दिया गया है। इन तथ्यों के आलोक में सरकार तुरंत केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्र को पद से बर्खास्त करे ताकि दिवंगत किसानों के परिवारजनों को न्याय मिल सके। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha