दीपेंद्र हुड्डा की ''हरियाणा मांगे हिसाब'' पदयात्रा पहुंची इसराना, लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 08:10 PM (IST)
इसराना (सचिन शर्मा): कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा के तहत पानीपत जिले के इसराना पहुंचे। इस दौरान इसराना में काफी बारिश हो रही थी। इसके बावजूद यात्रा में दीपेंद्र हुड्डा के साथ हजारों लोग पैदल चल रहे थे। दीपेन्द्र ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से संवाद किया। लोगों ने दीपेंद्र का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।
पदयात्रा के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी से हरियाणा को बेरोजगारी में देश में पहले स्थान पर लाने, किसानों और संविधान का अपमान करने का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में हरियाणा अपराध और बेरोजगारी में नंबर वन बन गया। साथ ही प्रदेश में मंहगाई और नशा बढ़ गया। पेरिस ओंलपिक में हरियाणा के खिलाड़ी पांच मेडल लेकर आए, उनमें से एक इसराना हलके के खंडरा गांव से नीरज चोपड़ा भी हैं। बीजेपी ने नीरज के गांव में स्टेडियम बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक स्टेडियम नहीं बन सका।
विनेश फोगाट प्रकरण पर भी सरकार को घेरा दीपेन्द्र ने
'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा में दीपेंद्र हुड्डा के साथ इसराना से विधायक बलवीर वाल्मिकी, समालखा से विधायक धर्म सिंह छौक्कर और कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा के साथ हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने विनेश फोगाट प्रकरण पर भी सरकार को खूब घेरा। हुड्डा ने कहा कि हम 15 सवालों के साथ हरियाणा में बीजेपी सरकार से हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन सरकार ने आज तक हिसाब नहीं दिया।
"हुड्डा सरकार में बदमाशों ने हरियाणा छोड़ दिया था और बदमाशी भी"
दीपेंद्र हुड्डा बोले ने आगे कहा कि हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। वहीं हुड्डा सरकार में बदमाशों ने हरियाणा छोड़ दिया था और बदमाशी भी।हरियाणा से सबसे ज्यादा टैक्स केंद्र सरकार को जाता है। 7 रुपए जाता है, लेकिन लौटकर 1 रुपए वापस आता है। गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों की सभी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद किया। बीजेपी सरकार द्वारा की जा रही घोषणाएं इस बात का कबूलनामा है कि उनके पास बताने के लिए कोई काम नहीं है। एमएसपी के नाम पर बीजेपी सरकार किसानों को बेवकूफ बना रही है। कार्यक्रम के बाद हुड्डा ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और लंगर सेवा भी की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)