मुकेश के परिजनों से मिले दीपेन्द्र हुड्डा, पत्नी को नौकरी और परिवार को आर्थिक मदद देने की रखी मांग

6/24/2021 10:22:53 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण): राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा ने कसार गांव पहुंचकर मृतक मुकेश को श्रद्धांजलि दी है। परिवार के साथ बैठकर उनका दुख सांझा किया और मृतक मुकेश के 10 साल के बेटे को दुलार भी किया। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए दीपेंदर हुडा ने सरकार से मृतक मुकेश के परिवार को आर्थिक मदद और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की है। दीपेंद्र हुडा ने कहा मुकेश की मौत से उन्हें भी गहरा दुख पहुंचा है। ये दुख केवल मुकेश के परिवार या कसार गांव का ही नहीं बल्कि पूरी छतीस बिरदारी का साझा दुख है। 

बता दें कि कसार गांव के मुकेश की किसान आंदोलन स्थल पर जलने से मौत हो गई थी। दीपेंदर हुडा ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। दीपेंदर का कहना है की दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष फंसना नहीं चाहिए। इस दौरान दीपेंदर हुड्डा के साथ बहादुरगढ़ के विधायक राजेन्द्र जूम, कसार गांव के सरपंच टोनी, पंडित राज पहलवान, पवन वर्मा, युवराज छिल्लर भी मौजूद रहे। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam