कितलाना टोल पर पहुंचे दीपेन्द्र हूड्डा, किसानों से की फसल नष्ट ना करने की अपील

2/27/2021 6:33:49 PM

चरखी दादरी (नरेन्द्र): कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन को मजबूत करने में और विपक्ष सियासत गरमाने में जुटा है। भिवानी पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नैतिकता के आधार पर किसानों की जीत और सरकार की हार हो चुकी है। साथ ही उन्होंने किसानों से फसल नष्ट ना करने की भी अपील की। राज्यसभा सांसद भिवानी दादरी रोड स्थित कितलाना टोल पर जारी किसानों के धरने पर समर्थन देने पहुंचे थे। 

उन्होंने किसानों से फसल नष्ट ना करने की अपील करते हुए कहा कि इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला, क्योंकि जिस सरकार को दो सौ से ज्यादा किसानों की मौत से फर्क नहीं पड़ता उसे फसल नष्ट करने से क्या फर्क पड़ेगा। साथ ही दीपेन्द्र हुड्डा ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर रेड को उन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग बताया, अब देखना होगा कि सरकार किसानों के साथ विपक्ष के ऐसे वारों से कैसे पार पाती है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Shivam