''यह प्राकृतिक नहीं बल्कि प्रशासनिक आपदा है'', दीपेन्द्र हुड्डा ने सैनी सरकार को घेरा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:49 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार) : रोहतक लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुडा ने आज हरियाणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बहादुरगढ़ के छोटूराम पार्क, विवेकानन्द नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पानी से प्रभावित घरों, गलियों और खेतों की स्थिति देखी। हुडा ने ट्रैक्टर और पैदल प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
हुडा ने कहा कि लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और कई घर पानी में बह गए हैं। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार से अब तक राहत पैकेज घोषित न करने पर नाराजगी जताई। हुडा ने किसानों को 60-70 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, घरों व दुकानों के नुकसान का मुआवजा और प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी कराने की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्राकृतिक नहीं बल्कि प्रशासनिक आपदा है। मुख्यमंत्री पर फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक न बुलाने और नालों की सफाई व तटबंध मजबूत न कराने का आरोप लगाया। छोटूराम नगर की महिलाओं ने हुडा के सामने पानी और राहत न मिलने की शिकायत की। इस पर हुडा ने डीसी को तुरंत फोन कर पांच पानी के टैंकर उपलब्ध कराने और जिला विकास निगरानी समिति की बैठक में पूरे नुकसान का ब्योरा पेश करने के निर्देश दिए।
हुडा ने एमपी कोटे से 10 लाख रुपये की मदद की घोषणा की और कहा कि पूरा कोटा बाढ़ राहत के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार राहत नहीं देगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)