दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बोले- भाजपा की गारंटी की कोई वारंटी नहीं
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 07:15 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 59 वर्षों की इस गौरवशाली यात्रा में हरियाणा के सभी नागरिकों का अमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिवस के अवसर पर भाजपा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना लागू कर एक बार फिर प्रदेश की महिलाओं के साथ बड़ा छल किया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि प्रदेश की हर महिला को ₹2100 दिए जाएंगे, लेकिन अब यह योजना सिर्फ 5 से 7 लाख महिलाओं तक सीमित कर दी गई है। जब वादा हर महिला से किया था, तो अब शर्तें क्यों लगाई जा रही हैं? भाजपा की गारंटियाँ सिर्फ चुनाव तक चलती हैं, उसके बाद उनकी कोई वारंटी नहीं रहती। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील सरकार है और इसे जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।
देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है हरियाणा- दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। हरियाणा में बड़े स्तर पर फिरौती राज चल रहा है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट और आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। हरियाणा में संगठित अपराध चरम पर है। यहाँ 60 से अधिक बदमाशों के गैंग सक्रिय हैं, जो हत्या, लूट, डकैती और फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को गैंगस्टर मुक्त बनाने का काम किया था। हुड्डा सरकार के समय अच्छी कानून-व्यवस्था के कारण हरियाणा में उस समय सबसे ज्यादा निवेश आया।
बीजेपी ने 11 साल में प्रदेश के विकास को ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति को भी पटरी से उतार दिया है। 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश और रोजगार देने में नंबर 1 माना जाता था। प्रदेश के विकास की चमक पूरे देश में दिखती थी। आज उस हरियाणा में किसान से लेकर नौजवान तक हर कोई बीजेपी सरकार से त्रस्त है। महंगाई, बेरोजगारी, नशे की समस्या, चौपट कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश विकास के हर पैमाने पर पिछड़ गया है। इस दौरान सांसद जय प्रकाश जेपी, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी मौजूद रहे।