दीपेन्द्र का वायदा- कांग्रेस की सरकार बनी तो एक कलम से बहाल होंगे पीटीआई

6/29/2020 7:06:28 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड़): राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा के बर्खास्त पीटीआई से वायदा किया है कि आने वाले समय में जब हरियाणा के अंदर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बर्खास्त पीटीआई को एक कलम से बहाल किया जाएगा। दीपेन्द्र कांग्रेस के विधायक डॉ. कादयान, गीता भुक्कल, कुलदीव वत्स व राजेन्द्र जून के साथ यहां लघु सचिवालय में बर्खास्त पीटीआई के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे। यहां उन्होंंने कहा कि यह मुद्दा हरियाणा विस में भी कांग्रेस उठाएगी।

दीपेन्द्र के अनुसार इस मामले में बर्खास्त पीटीआई का कतई दोष नहीं है। निर्दोष का सजा मिले तो सरकार को न्याय के लिए अपने हाथ बढ़ाने चाहिए। लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने हरियाणा की सरकार से बर्खास्त पीटीआई के रोजगार को बहाल करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार इसके लिए विधायिका शक्ति का इस्तेमाल करे। अपनी डयूटी के कारण दस साल में इन बर्खास्त पीटीआई की एसीआर अच्छी रही है और इसी को आधार बनाकर सरकार विस में इनकी बहाली का रास्ता साफ करे।

Shivam