बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस जॉइन पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, कहा- कांग्रेस में एक वर्ष में 36 पूर्व विधायक सांसद हुए शामिल, भाजपा की जमीन खिसकी

3/10/2024 9:10:08 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक के गोहाना अड्डा पर स्थित वाल्मीकि समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सरकार आने पर वाल्मीकि कल्याण बोर्ड और सफाई कर्मचारी आयोग बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की गई थी जो मौजूदा सरकार में नहीं हुई है उन्होंने बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष में 36 पूर्व विधायक वह पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल हुए हैं जो साफ संकेत है कि कांग्रेस की सरकार आने वाली है साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में दलित पिछड़े वर्ग के लिए विशेष जगह होगी दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत हेगड़े द्वारा दिए गए 400 पार के बयान पर संविधान बदलने की बात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के होते हुए संविधान को कोई आंच नहीं आ सकती और किसी भी सूरत में संविधान को नहीं बदलने दिया जाएगा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश में हो रही गैंगवार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में प्रदेश के गैंगस्टर हरियाणा छोड़कर चले गए थे जो फिर से सक्रिय हो गए हैं और आए दिन हत्या लूट जैसी घटनाएं हो रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने से पहले गैंगस्टर या तो प्रदेश छोड़ दे अन्यथा कांग्रेस सरकार उन पर कार्रवाई करना जानती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal