किसान आंदोलन 2.0: दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों की मांगों का किया समर्थन, बोले- सभी मांगें जायज

2/13/2024 2:25:21 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : किसानों के दिल्ली कूच के फैसले के बाद हरियाणा में तमाम जगहों पर पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, BSF ने मोर्चा संभाला लिया है। अनेकों बॉर्डर पर नाकाबंदी, किलेबंदी, बैरिकेडिंग समेत अन्य बैरियर लगाकर रास्तों को बंद किया गया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा ने किसानों की मांग का समर्थन किया है। उनका कहना है कि किसानों की सभी मांगें जायज है। एमएसपी की मांग भी जायज है। दीपेंद्र ने कहा कि किसानों को उकसाने और दबाने की बजाय सरकार को उनके साथ बात करनी चाहिए और उनकी मांग पूरी करनी चहिए।


दीपेंद्र हुडा ने अपराधियों को दी चेतावनी 

बताया जा है कि दीपेंद्र हुड्डा आज बहादुरगढ में व्यापारियों से मुलाकात करने आए थे। बहादुरगढ में दुकानदारों के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। दीपेंद्र हुडा ने पीड़ित किरयाना स्टोर संचालक से मुलाकात की। एसपी से भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को बोला है। दीपेंद्र हुडा ने अपराधियों को भी चेतावनी दी है कि वो सावधान हो जाएं क्योंकि उनकी सरकार आने वाली है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana