गड्ढे से बचा ढाई करोड़ की गाड़ी के नीचे आया बाइक सवार, मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): राजेश पायलट चौक पर गड्ढे से बचने का प्रयास कर रहा एक बाइक सवार ढाई करोड़ रुपए की गाड़ी के नीचे आ गया। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेक्टर-65 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मामले में गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से भांगरौला निवासी भूप सिंह ने हाल ही में फरीदाबाद में मैन पावर का ऑफिस शुरू किया था। कल शाम को वह बाइक से फरीदाबाद से अपने घर भांगरौला जाने के लिए चले थे। जब वह एसपीआर रोड पर राजेश पायलट चौक पर पहुंचे तो यहां चौक पर हुए गड्ढे से बचकर निकलने का प्रयास करने लगे। तभी कादरपुर की तरफ से डिफेंडर गाड़ी आ गई जिसने सीधी टक्कर बाइक को मार दी। जांच अधिकारी एएसआई महावीर ने बताया कि इस घटना में डिफेंडर गाड़ी का टायर बाइक सवार पर चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भूपसिंह को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मामले में पुलिस ने मौके से गाड़ी को कब्जे में लेते हुए आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पानीपत के रहने वाले वीरेंद्र के रूप में हुई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें ताे घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे राजेश की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।