दलबदल कानून लोकतंत्र के खिलाफ : अनिल विज

3/19/2020 8:31:04 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दलबदल कानून मामले में बड़ा बयान दिया है। ट्वीट के जरिए विज ने कहा कि दलबदल कानून को खत्म कर देना चाहिए। विधायकों को अपनी पसंद जाहिर करने के लिए खुली छूट होनी चाहिए। दलबदल कानून लोकतंत्र के आधारभूत सिद्धांतों के खिलाफ है।

दरअसल विज ने यह बयान मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के साथ चल रहे सियासी युद्ध के बीच दिया है जिसे बहुत गंभीर माना जा रहा है। हालांकि मौजूदा समय में भाजपा भले ही इससे इत्तेफाक नहीं रखती हो लेकिन विज का साफ मानना है कि सरकार में विधायकों की पसंद को वरीयता मिलनी चाहिए।  

कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर में मचे संकट के बीच विज ने पाकिस्तान पर चुटकी ली है। विज ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान में कोरोना का मतलब कश्मीर का रोना है। विज के ट्वीट का आशय साफ है कि भले ही विश्व भर में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सभी देश तैयारियों में जुटे हैं लेकिन पाकिस्तान अभी भी कश्मीर का राग अलापने में लगा हुआ है। 

Isha