यात्रिगण ध्यान दें, दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग 2 दिन रहेगा ब्लॉक

6/23/2018 9:56:25 AM

अंबाला: उत्तरी रेलवे दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग पर स्थित नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 23 व 24 जून को रेल यातायात पर असर पड़ेगा। जिसके चलते तीन गाड़ियों के रूट डायवर्ट अौर 4 गाड़ियों को निर्धारित समय से 20 से 70 मिनट देरी से चलाया जाएगा। गाड़ियों के रूट व देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

इन गाड़ियों के रूट किए डायवर्ट
अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग पर नीलोखेड़ी स्टेशन पर नए पैनल के कनैक्शन कार्य के कारण गाड़ी संख्या 22429 दिल्ली-पठानकोट को 24 जून को वाया दिल्ली-रोहतक-जाखल-धूरी के रास्ते से, गाड़ी संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट को 23 जून व 24 जून को इसी रेलमार्ग से चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटियार 24 जून को  वाया अम्बाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी व खजुरिया के रास्ते से चलेगी। 

ये ट्रेनें देरी से चलेगी
वहीं रेलवे ने ब्लॉक के चलते चार ट्रेनों को निर्धारित समय से 20 से 70 मिनट देरी से चलाने का फैसला किया है। जिसमें गाड़ी संख्या 12715 सचखंड नांदेड़-अमृतसर 23 जून को 90 मिनट, गाड़ी संख्या 12380 सयालदाह-जलियांवाला एक्सप्रैस 24 जून को 20 मिनट, गाड़ी संख्या 22457 नांदेड़-नग्गल डैम सुपरफास्ट 70 मिनट 23 जून को, गाड़ी संख्या 12046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रैस 24 जून को 15 मिनट की देरी से चलेगी।
 

Nisha Bhardwaj