दिल्ली विधानसभा चुनाव: जेजेपी से गठबंधन का बीजेपी नेताओं ने किया विराेध- सूत्र

1/14/2020 2:50:37 PM

दिल्ली(कमल कांसल): हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से गठबंधन कर सरकार बना चुकी बीजेपी का दिल्ली में उसके साथ मिलन सिरे चढ़ता नहीं दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक में कई नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेजेपी से गठबंधन का विरोध किया है। 

बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि शिरोमणि अकाली दल से पूर्व की तरह चल रहा समझौता जारी रहे। सूत्रों के अनुसार दिल्ली बीजेपी इकाई के नेता जेजेपी से गठबंधन करने के विरोध में हैं। गौरतलब है कि चुनाव को लेकर जेजेपी नेता दिल्ली में सक्रिय हो गए हैं और उनकी दिल्ली नजरें नजफगढ़, मटियाला, बिजवासन, नरेला, रिठाला सीटों पर हैं।

हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संकेत दिया था कि दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस को हराने के लिए दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। जजपा की भाजपा हाईकमान के नेताओं से बातचीत हुई है तो ऐसे में गठबंधन का रास्ता जल्द निकलेगा, लेकिन अब दिल्ली बीजेपी इकाई के नेता इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। 

Edited By

vinod kumar