Delhi Blast: जिस कार में हुआ धमाका उसका हरियाणा के इस जिले में कटा था चालान, गुरुग्राम RTO में रजिस्टर्ड थी कार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 12:09 PM (IST)

गुरुग्राम: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण ब्लास्ट ने पूरे देश को दहला दिया है। इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। अब जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि धमाके में इस्तेमाल हुई हरियाणा नंबर की i-20 कार (HR 26-CE 7674) का लिंक गुरुग्राम निवासी मोहम्मद सलमान से जुड़ा है। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि विस्फोटक कार हरियाणा के गुरुग्राम RTO में रजिस्टर्ड थी। जब यह जानकारी सामने आई, तो हरियाणा पुलिस तुरंत हरकत में आई और गुरुग्राम के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह i-20 कार पहले मोहम्मद सलमान के नाम पर थी, लेकिन उसने कुछ समय पहले यह कार सेकंड हैंड कंपनी के जरिए पुलवामा निवासी तारिक को बेच दी थी। इसके बाद कार का ट्रांसफर प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां सामने आईं। बताया जा रहा है कि कार को फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कई बार खरीदा-बेचा गया, जिससे जांच और अधिक जटिल हो गई है। 

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से तारिक नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ में पता चला है कि विस्फोटक कार कई लोगों के हाथों से होकर गुजरी। सबसे पहले आमिर, फिर तारीक, और आखिर में उमर के पास कार पहुंची। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कार को पहले फरीदाबाद की एक अवैध पार्किंग में खड़ा किया गया था, जहां इसका चालान भी काटा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static