दिल्ली-गुरुग्राम का सफर महंगा...इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, देखें चार्ज लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 05:14 PM (IST)

डेस्कः: द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अब अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने रविवार, 9 नवंबर से बिजवासन टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली शुरू करने का ऐलान किया है। यह प्लाजा सीधे खेड़की दौला टोल से जुड़ा रहेगा, जिससे अब दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों को दोनों टोल प्लाजा पर फास्टैग के माध्यम से शुल्क देना होगा।

एनएचएआई के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दोनों टोलों के बीच संयुक्त व्यवस्था लागू की है। 24 घंटे के भीतर एक ही दिशा में यात्रा करने वाले वाहन चालकों को दूसरे टोल पर केवल अंतर की राशि चुकानी होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह फास्टैग से स्वचालित होगी ताकि यात्रियों से अतिरिक्त वसूली न हो सके।

मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि यदि कोई वाहन अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक वजन लेकर चलेगा, तो उस पर सामान्य दर से 10 गुना अधिक शुल्क लगाया जाएगा। अतिरिक्त वजन उतरवाने के बाद ही वाहन को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

टोल दरें 

द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे 20 किमी के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों के लिए एनएचएआई ने विशेष राहत दी है। इस क्षेत्र के वाहन चालक 340 रुपये में मासिक पास प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे महीने भर बिना अतिरिक्त शुल्क के एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकेंगे।

PunjabKesari

खेड़की दौला टोल प्लाजा की नई दरें

PunjabKesari

द्वारका एक्सप्रेसवे पर कुल 29 किलोमीटर की दूरी तय करने पर कार या हल्के वाहन चालकों को 220 रुपये का टोल देना होगा। यह दरें रविवार से लागू हो जाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static