कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, दिल्ली मेट्रो का सोनीपत तक होगा विस्तार

6/2/2017 1:30:46 PM

चंडीगढ़:दिल्ली के नरेला से जिला सोनीपत के कुंडली तक मैट्रो रेल के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई। इस परियोजना पर होने वाली राशि का 80 फीसदी हरियाणा सरकार देगी। इसे गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा बहादुरगढ़ दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डी.एम.आर.सी.) मैट्रो एक्सटेंशन के मामले में अपनाई गई वित्त पोषण पद्धति पर क्रियान्वित किया जाएगा।

राज्य सरकार इस परियोजना में अपने हिस्से के तौर पर 968.20 करोड़ रुपये का योगदान देगी। इस मेट्रो लाइन की लंबाई  4.86 किलोमीटर होगी। इसमें तीन स्टेशन नरेला सेक्टर पांच, कुंडली और नाथूपुर होंगे। तीनों स्टेशन एलीवेटिड होंगे। मेट्रो लाइन के विस्तार का यह कार्य अप्रैल 2018 से मार्च 2022 तक होगा।