दिल्ली की पिज्जा डिलीवरी घटना से प्रशासन नहीं ले रहा सबक, शहर में लगातार हो रही पिज्जा की डिलवरी

4/19/2020 11:39:49 AM

कैथल(जोगिंद्र)- दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी करने वाले शख्स की लापरवाही 72 परिवारों पर भारी पड़ गई है। डिलिवरी करने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव थी जिस कारण सभी परिवारों में खौफ पैदा हो गया है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी कैथल में लगातार पिज्जा की डिलवरी हो रही है। देर रात कैथल पुलिस ने डोमिनोज पिज्जा हट पर रेड की। पुलिस को देख डोमिनोज कर्मचारियों ने शटर बंद कर लिया लेकिन जबरदस्ती उनका शटर खुलवाया गया। उसके बाद नायब तहसीलदार ने डोमिनोज मैनेजर से जब परमिशन लेटर मांगा तो मैनेजर ने लेटर दिखाने में आनाकानी की और परमिशन लेटर नहीं दिखा पाया। 

उसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उसे चेतावनी दी कि सुबह लेटर लेकर एसडीएम के पास आपको पेश होना होगा इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में डोमिनोज हट को बंद करवाया गया ।  जब  इस संबंध में नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह से पूछा गया कि यह सब कब से हो रहा है और इसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी तो उन्होंने कहा कि हमने इसको फिलहाल बंद करवा दिया है और सुबह इसके लेटर की जांच की जाएगी।

Isha