दहेज में गाड़ी की मांग पूरी नहीं हुई तो 3 तलाक बोल विवाहिता को निकाला घर से बाहर, मामला दर्ज

2/27/2022 8:51:53 AM

पुन्हाना (ब्यूरो) : बिछौर थाना के एक गांव में विवाहिता के साथ अधिक दहेज में गाड़ी की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट कर तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के आठ नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि बीसरू निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले रिठ्ठ निवासी साजिद के साथ मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के समय से उसके ससुराल के लोग अधिक दहेज में गाड़ी की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताडि़त करते थे। पीड़िता का आरोप है कि गाड़ी की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा पति ने तीन तलाक बोलकर घर से बहार निकाल दिया। 

जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति साजिद, जकरी, साहिद, छोटी, आशमा, वाहिद, साबिर, हामिद निवासी रिठ्ठ के खिलाफ अधिक दहेज, मुस्लिम वुमेन प्रोटेक्शन राइट ऑफ मैरिज एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana