बसताड़ा टोल से 325 ट्रकों को निकालने के लिए 16 लाख की मांग, मामला दर्ज (VIDEO)

7/4/2018 10:40:14 PM

करनाल(विकास मैहला): करनाल बसताड़ा टोल से 325 ट्रकों को निकालने के लिए 16 लाख रुपए मांगने व ट्रक ड्राइवर पर हमला करने के आरोप में मधुबन पुलिस ने बसताड़ा टोल डीजीएम संजय माथुर और टोल सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी अनुसार गांव डिंगर माजरा निवासी ने पुलिस को दी शिकायत टोल प्रशासन ने 15 जून तक का समय देते हुए नोटिस लगाया था कि लोकल वाहन चालक अपना पास बनवा ले नहीं तो उन्हें भी अन्य वाहनों की तरह टोल टैक्स देना पड़ेगा, जिसके बाद वह टोल डीजीएम से मिले और टोल डीजीएम ने इसके समाधान के बारे में पैसो की मांग की जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई।

पुलिस ने बसताड़ा टोल के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे मामले में टोल का कोई भी कर्मी बात करने क तैयार नहीं है, वहीं एसपी करनाल का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Shivam