शहर में बड़ा क्राइम का ग्राफ, बड़े कारोबारी से फोन पर मांगी दस लाख रुपए की रंगदारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 01:53 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में क्राइम का ग्राफ लगातार  बढ़ता जा रहा है।  दरअसल बल्लभगढ़ के एक बड़े कारोबारी से बंग्लादेश और लंदन के नंबरों से फोन कर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पैसे न देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन फोन करने वाले का अभी सुराग नहीं लगा है। पुलिस फोन नंबरों की जांच कर रही है। 

उधर पीड़ित कारोबारी का कहना है कि 12 और 13 डिजिट के जिन नंबरों से फोन आ रहे हैं उसे दोबारा मिलने पर मिलता नहीं है। उनका ये भी मानना है कि कोई लोकल का बदमाश इंटरनेट अथवा किसी ऐप के माध्यम से फोन कर रहा है। क्योंकि फोन करने वाले को शहर के बारे में पूरी जानकारी है। यहां तक कि कारोबारी के पल्लेदारों तक के बारे में फोन करने को वाले को पूरी जानकारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static