मृत्यु प्रमाण-पत्र की एवज में मांगे 5,000

3/15/2017 4:31:34 PM

सफीदों (प्रवीन):गांव हाट की पी.एच.सी. में कार्यरत एक फार्मासिस्ट पर मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने की एवज में 5000 रुपए मांगने के आरोप लगाए गए हैं। गांव के ही युवक राजेश बूरा ने इसकी शिकायत सी.एम. विंडो, स्वास्थ्य मंत्री व जिलाधिकारियों को दी है। उन्होंने शिकायत में कहा कि उसके दादा भीम सिंह का देहांत 4 नवम्बर 2016 को हुआ था। इसकी सूचना उनके द्वारा सरकारी अस्पताल में दे दी गई लेकिन कई बार वे लोग मृत्यु प्रमाण-पत्र लेने के लिए अस्पताल मेें गए। अस्पताल में स्टाफ कर्मचारियों द्वारा पहले तो उन्हें प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने की बात कही गई लेकिन जब वे 11 मार्च 2017 को पी.एच.सी. में पहुंचे तो वहां के डॉक्टर व फार्मासिस्ट नदारद मिले जिसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। उन्होंने बताया कि सूचना के कुछ देर बाद ही फार्मासिस्ट पी.एच.सी. में पहुंचे। उनसे मृत्यु प्रमाण-पत्र की मांग की गई तो फार्मासिस्ट ने डाक्टर के आने की बात कही। कुछ देर में डाक्टर भी पी.एच.सी. में पहुंच गया। उसके बाद राजेश बूरा ने एक बार फिर से फार्मासिस्ट से प्रमाण पत्र लेने की बात कही, तो उसे एक सप्ताह बाद आने के लिए कह दिया। इस पर उसने रोष जताया, तो फार्मासिस्ट ने उससे कहा कि अगर ज्यादा ही जरूरत है तो पांच हजार रुपए लगेंगे। जब इस मामले में एस.एम.ओ. कुलदीप राणा ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान मेें नहीं है।