पे-ग्रेड बढ़ोतरी को लेकर पटवारी और कानूनगो का प्रदर्शन, मांगों को जल्द पूरा करने की दी चेतावनी

12/26/2022 2:52:36 PM

सिरसा(सतनाम): पूरे हरियाणा में पटवारी और कानूनगो पे-ग्रेड को बढ़ाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में सिरसा में 3 दिवसीय हड़ताल का ऐलान करके कडाके की ठंड में पटवारी और कानूनगो ने लघु सचिवालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन धरना करेंगा।

वहीं पटवारी लाभचंद का कहना है कि उनकी पे ग्रेड को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। जिसको लेकर पिछले दिनों से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 29 मार्च 2021 को जींद में उनकी मांग इसी वर्ष पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। उनका कहना है कि जो उनका पे ग्रेड है वह 25 हजार 500 रुपए है। जिसे बढ़ाकर 35 हजार 400 रुपए का ग्रेड किया जाना चाहिए। लालचंद ने कहा कि इसी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में पटवारी व कानूनगो हड़ताल पर हैं।  

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Editor

Ajay Kumar Sharma