कुरुक्षेत्र में डेंगू बना आफत, दो साल का टूटा रिकार्ड

10/5/2021 1:18:22 PM

कुरुक्षेत्र:   जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।  सोमवार सुबह को डेंगू के पांच नए मरीज सामने आ गए। इनमें से एक कलसाना, एक मथाना और एक थानेसर में मिला, जबकि दो ग्रामीण क्षेत्रों से बताए जा रहे हैं। अब जिले में डेंगू के मामले 23 से बढ़कर 28 हो गए हैं। मलेरिया विभाग की टीमों ने केस मिलते ही मरीजों के घर व आसपास के क्षेत्रों में एंटी लारवा एक्टिविटी चलाई। वहीं अगर बात करें तो डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जिले भर में भरमार है। 

निजी अस्पतालों में डेंगू संदिग्ध मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। थानेसर के महादेव मोहल्ला में भी संदिग्ध डेंगू के मरीज मिले हैं। चिंता बढ़ाने वाली बात तो यह है कि मलेरिया विभाग की टीमों को बड़ी तादाद में घरों से डेंगू का लारवा मिल रहा है।
 

Content Writer

Isha