Dengue Case In Ambala: अंबाला में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, अब तक सामने आए इतने मामले

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 03:05 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : बरसात के मौसम के बीच डेंगू का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इसी बीच अंबाला में अब तक डेंगू के कुल 5 मरीज सामने आए हैं। मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में व्यापक प्रबंध कर दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके। 

हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे: सिविल सर्जन

दूसरी ओर डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम, सीईओ जिला परिषद और अन्य विभागों को पत्र लिखकर खाली पड़े प्लॉटों और गली-मोहल्लों में जमा पानी की तुरंत निकासी के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ राकेश सहल ने बताया कि हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अस्पतालों में डेंगू वार्ड और दवाइयों का पूरा इंतजाम है। 

लोगों से की अपील

साथ ही सिविल सर्जन ने लोगों से अपील है कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें। उन्होंने बताया कि नगर निगम, सीईओ जिला परिषद और अन्य विभागों को भी पत्र लिखकर जलभराव न होने देने के लिए कहा गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static