हरियाणा में डेंगू के मामलों में लगातार आ रही है कमी, इसे लेकर राज्य सरकार है गंभीर: स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 07:03 PM (IST)

चण्डीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने हरियाणा में डेंगू के मुद्दे पर कहा है कि हरियाणा में डेंगू के मामलों में लगातार कमी आ रही है। राज्य सरकार डेंगू को लेकर सजग और गंभीर है। डेंगू के घटते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सरकार की सख्त निगरानी और सक्रिय उपायों का नतीजा है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि सरकार ने लगातार राज्य में बड़े पैमाने पर फॉगिंग और मच्छर भगाने वाली दवाओं का छिड़काव करवाया है। राज्य के लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने और डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार ने अभियान चलाए हैं। 

आम जनता की भूमिका

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम में आम लोगों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा  कि जहां भी पानी जमा है, वहां लोग तेल डाल सकते हैं ताकि मच्छर न पनप सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद डेंगू के कुछ मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन सरकार लगातार लोगों को जानकारी और जागरूकता देकर मामलों को कम करने की कोशिश कर रही है।

प्रदूषण पर चिंता

एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि प्रदूषण के कारण बीमारियों के बढ़ने का डर है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल स्थिति बेहतर रही है। सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसका स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। 

किसानों के विरोध पर

किसानों के दिल्ली कूच के मुद्दे पर आरती राव ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से लेती है, लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान अन्य नागरिकों को परेशानी क्यों हो रही है? उन्होंने कहा, "हमें बाकी लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए और सड़कें जाम करके  दूसरे  को परेशान नहीं करना चाहिए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static