डेंगू का आंकड़ा 150 के पार, लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या

11/11/2021 11:15:10 AM

नारनौल (योगेंद्र सिंह) : महेंद्रगढ़ जिले में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू पॉजिटिव केसों की संख्या डेढ़ सौ पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर डेंगू का लार्वा की जांच कर रही है। जांच साथ ही 3 हजार से अधिक लोगों को नोटिस भी दिया है लेकिन मरीजों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हाथ-पैर भूलने लगे हैं। डेंगू से प्रभावित चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन मौतों को डेंगू के कारण नहीं मान रहा है। बावजूद जिस हिसाब से हर रोज पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है उससे भयावह स्थिति निर्मित होने लगी है। सरकारी हॉस्पिटल हो या प्राइवेट सभी जगह मरीजों का तांता लगा हुआ है। डेंगू के साथ ही वायरल मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सरकारी अस्पताल की बात करें तो यहां पर हर रोज 60 से 70 मरीजों की एलाइजा की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शहर में फागिंग के अलावा उनकी टीम सर्वे कर जहां लार्वा मिल रहा है उन लोगों को नोटिस भी दे रही है। साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है कि वह कहीं पर भी पानी जमा ना होने दें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana