करनाल में डेंगू ने पसारे अपने पैर, 356 में से 62 पॉजिटिव मामले आये सामने

10/9/2018 11:35:43 AM

करनाल(केसी आर्या): करनाल में डेंगू तेजी सेे अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 356 लोगों के डेंगू टेस्ट किये गए जिनमें से 62 लोगों का ही डेंगू पॉजिटिव आया है। डेंगू पॉजिटिव लोगों की हालत ठीक बताई जा रही है और उनका विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज चल रहा है। फिर भी विभाग द्वारा लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मलेरिया अधिकारी डॉ सरोज ने बताया कि जहां-जहां भी डेंगू के मामले सामने आए हैं वहां एन्टी लार्वा एक्टिविटी और फॉगिंग करवाई गई है। 

अभी तक 2070 लोगों को नोटिस दिए है। उन्होंने कहा कि डेंगू साफ पानी में होता है, ऐसे में अवेयर हों और कहीं भी बेकार पानी इकट्ठा न होने दें।  डॉ सरोज ने बताया कि निजी अस्पतालों से भी हमारे पास सेम्पल आ रहे है। करनाल में मलेरिया के 15 केस पाए गए है जो पिछले साल 85 थे। आजकल वायरल भी काफी फैला हुआ है ऐसे में किसी भी बुखार को डेंगू न समझे और टेस्ट कराकर समय पर दवाई खाएं।

 

Rakhi Yadav