करनाल में जारी डेंगू का कहर, कई लोगों को बनाया अपना निशाना

10/23/2018 3:32:08 PM

करनाल(केसी आर्या): करनाल जिले में डेंगू और वायरल की बिमारी ने सैंकड़ों लोगों को अपने शिकंजे में ले लिया है। जिले में अब तक डेंगू के 80 केस पॉजिटिव मिले है। जबकि कुछ अस्पतालों में भी भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 461 लोगों के डेंगू टेस्ट किये गए है।

जबकि 60 हजार लोगों के घर में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विजिट की है। जिनमें से करीब हजारों के घरों में डेंगू का लार्वा पॉजिटिव मिला है और इसके लिए विभाग ने उनको नोटिस भी भेजा है। 

डिप्टी सीएम्ओ  ने बताया कि जहां-जहां भी डेंगू के मामले सामने आए हैं। वहां एन्टी लार्वा एक्टिविटी और फॉगिंग करवाई गई है। अभी तक 2 लाख 60 हजार लोगों के घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने की विजिट कर 2500 लोगों को लापरवाही वरतने पर नोटिस भेजा है।
 

Rakhi Yadav