खतरनाक होता जा रहा डेंगू, मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

10/23/2021 11:12:56 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में डेंगू लगातार खतरनाक रूप अख्तियार करता जा रहा है। जिले में डेंगू ने शतक लगा दिया है वही तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। यह अलग बात है कि स्वास्थ्य विभाग इन मौतों को लेकर ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। दूसरी तरफ हॉस्पिटल में बढ़ रही मरीजों की संख्या से आने वाले समय में स्थिति विस्फोटक होने की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। इस समय जिले में डेंगू के 113 मरीज है वहीं प्राइवेट हॉस्पिटलों का पूरा रिकॉर्ड अभी सामने नहीं आया है।

हालात यह है कि सरकारी हॉस्पिटल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल तक मरीजों का तांता लगा हुआ है। डेंगू के साथ ही वायरल भी अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 34 नए मरीज सामने आए हैं। डेंगू की विकराल होती स्थिति के चलते स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पैर फूलने लगे हैं। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डीसी यशवंत सिंह ने भी बैठक लेकर डेंगू की रोकथाम को लेकर उठाए जा रहे हैं कदमों की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग व नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह साफ सफाई अभियान और कहीं भी पानी जमा ना होने दें। साथ ही फॉगिंग अभियान में और तेजी लाए। वहीं लोगों को भी जागरूक करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana