सिरसा में बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप, व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:00 PM (IST)
सिरसा : सिरसा जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यह आंकड़ा 600 के आस-पास पहुंच गया है। वहीं बीते दिन देर रात को रानियां के गांव चकराइयां के 43 वर्षीय गुरमेल सिंह की निजी अस्पताल में डेंगू के इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि जिले में इससे पहले भी वायरल बुखार से औटू में बहन भाई, ओढ़ां में बच्ची ओर अहमदपुर में 13 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। व्यक्ति की मौत के बाद मातम छाया हुआ है। वह खेतीबाड़ी करता था और तीन बच्चों का पिता था। जिले में फोगिंग के साथ सैंपल लेने का काम जारी है। तब भी डेंगू के मामलों में गिरावट नहीं आई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)