टोहाना में गहराया डेंगू का खतरा, 11 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क

11/11/2022 7:45:20 PM

टोहाना(सुशील): शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित बाजीगर मोहल्ला में 11 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मौत डेंगू के चलते हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क हो गई है। विभाग की टीम द्वारा कॉलोनी के घरो में सर्वे किया गया। डेंगू का लारवा मिलने पर लोगों को नोटिस भी दिए गया।

 

 

कॉलोनी के घरों में लारवा मिलने पर दिए जा रहे नोटिस

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलोनी में करीब 75 घरों में सर्वे किया तथा लोगों को जरूरी निर्देश भी दिए। इस बारे में नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ राजेश सिंगला ने बताया कि हिसार के सर्वोदय अस्पताल में 11 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले बच्चे का इलाज टोहाना के निजी अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने कहा जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू से मौत होने की पुष्टि की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार ही डेंगू की पुष्टि की जा सकती है। फिलहाल एहतियात के तौर पर कॉलोनी के घरों में सर्वे लगातार जारी है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Gourav Chouhan