शहर में डेंगू का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने थमाए 770 नोटिस

8/17/2019 11:27:32 AM

हिसार (ब्यूरो): शहर में डेंगू फैलने का खतरा शहरवासियों के कारण ही बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर में निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान टीम को शहर में 770 जगहों पर डेंगू बुखार का लारवा पाया गया। लारवा पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 770 लोगों को टैंकियों,हौदियों व कूलरों की सफाई न करने गंदे पानी की सफाई न करने के कारण चेतावनी नोटिस थमाया।

टीम के सदस्यों ने बताया कि शहरवासी गलियों और घरों के सामने हौदी, पानी की टंैकी, कूलर, पानी के मटके आदि में  मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी बुखार के लारवा को पनाह दे रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य निरीक्षक पवन आहुजा और नूर मोहम्मद के नेतृत्व में शहर के डॉगरान मोहल्ला, मोहल्ला उदयपूरिया, मील गेट क्षेत्र, नेताजी कॉलोनी शहर के कई हिस्सों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई न रखने वाले व लोगों को नोटिस जारी किए।
 

Isha