सोनीपत जेल में सेंध लगाने की नाकाम कोशिश, बरामद हुआ मोबाइल और आरी कटर(VIDEO)

11/2/2019 4:14:49 PM

डेस्कः सोनीपत जेल में मोबाइल फोन और आरी ब्लेड के दो टुकड़े मिलने से एक बार फिर सनसनी फैल गई है। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद सोनीपत सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताते चलें कि 2012 जनवरी में सोनीपत जेल से 8 कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए थे इसके बाद सोनीपत जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी लेकिन बीती देर रात सोनीपत जेल में मोबाइल फोन और आरी ब्लेड कटर मिलने से एक बार फिर जेल की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान बन गया ह। सोनीपत जेल प्रसाशन की तरफ से सोनीपत सिटी थाना में इसकी शिकायत दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस मामले की जांच कर रहे कोर्ट काम्प्लेक्स चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने बताया हमें जेल प्रशासन की तरफ से शिकायत मिली थी कि जेल में एक मोबाइल एक सिम और एक बैटरी के अलावा दो ब्लेड कटर मिले हैं। हमने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Isha