हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं पर जमातियों ने फेरा पानी, अब नए सिरे से रणनीति बनाने में जुटे अफसर

4/3/2020 9:18:24 AM

चंडीगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर निजामुद्दीन से आए जमातियों ने पानी फेर दिया है। वीरवार को जमातियों की संख्या 1200 पार होने के बाद हालात असामान्य नजर आने लगे हैं। वीरवार तक हरियाणा में यह संख्या 1277 हो गई थी, जिसमें 107 विदेशी नागरिक हैं। वहीं, एक दिन में पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव होने से प्रदेश की जनता में भी भय उत्पन्न हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं लेकिन हालात से निपटने के लिए अब सरकार और अफसरों ने नए सिरे से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। आलम यह है कि अस्पतालों को जरूरी संसाधन मुहैया करवाने के साथ ही अब नव चयनित डाक्टरों को ज्वाइनिंग देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक 447 डाक्टरों में से सिर्फ 72 डाक्टरों ने ही ड्यूटी ज्वाइन की है। सरकार का कहना है कि इन डाक्टरों के आने के बाद सरकारी अस्पतालों में काफी कमी दूर हो जाएगी।

Isha