डिप्टी CM दुष्यंत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, टीके को लेकर जनता से कही ये बात

4/23/2021 3:29:18 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पहली वैक्सीन लगवाई। इस मौके उन्होंने बताया भारत में बनी दोनों वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं। उन्होंने सभी से आग्रह है किया कि कोविड से बचने के तरीकों का पालन करें और बिना किसी डर के वैक्सीन लगवाएं।

गौर रहे कि वीरवार को राज्य में रिकॉर्ड तोड़ 55 लोगों की जान गई। सबसे ज्यादा मौतें गुरुग्राम और फरीदाबाद में 10-10 हुई। इन दोनों जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। मौतों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी सरकार की चिंता को भी बढ़ा रही है। अब तक राज्य में 3583 लोगों की जान जा चुकी है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha