डिप्टी सी.एम. ने अधिकारियों को दिए निर्देश, मनरेगा के धन को दबाकर न बैठें अधिकारी

12/18/2020 9:32:59 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत आबंटित धन को दबाकर न बैठें, बल्कि संबंधित योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में क्रियान्वित कर जनता को इसका लाभ प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे विकास कार्यों के पूरा होने पर प्रमाण-पत्र निदेशालय को प्रेषित करें।

डिप्टी सी.एम. ने जिन-जिन जिलों में मनरेगा का कार्य गति नहीं पकड़ पाया है उनमें संबंधित अधिकारियों से जवाब तलबी की और प्रदेश के हर गांव में मनरेगा स्कीम के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। उन्होंने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का स्टेटस जाना। उपमुख्यमंत्री ने जिन जिलों में धीमी गति से मनरेगा के काम हो रहे थे, उन जिलों के संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा। इन जिलों में अम्बाला, फरीदाबाद, दादरी, महेंद्रगढ़, पंचकूला, रेवाड़ी, सोनीपत हैं।

Manisha rana