BJP प्रदेश प्रभारी से मिले डिप्टी CM, राजनीतिक परिदृश्य और आदमपुर उपचुनाव को लेकर की चर्चा

10/18/2022 10:06:27 PM

दिल्ली: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव से मुलाकात की। प्रदेश प्रभारी के आवास पर हुई इस मुलाकात की सूचना उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से दी। डिप्टी सीएम ने राजधानी में नागरिक उड्डयन मंत्रियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में भी हिस्सा लिया। दुष्यंत चौटाला के साथ मुलाकात की जानकारी बिप्लब देव ने भी ट्वीट के जरिए शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘हरियाणा के युवा और ऊर्जावान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी से आज दिल्ली स्थित मेरे आवास पर मुलाकात हुई। उनके साथ हरियाणा के राजनीतिक परिदृश्य और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई।’

 

 

सरकार के सहयोगी निर्दलीय विधायकों से भी मिल चुके प्रदेश प्रभारी

 

बीते दिनों बिप्लब कुमार हरियाणा के दौरे पर भी थे और उन्होंने चुनाव को लेकर चंडीगढ़ में कई बैठके भी की थी। यही नहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के सहयोगी निर्दलीय विधायकों से भी एक-एक कर मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के जरिए बिप्लब कुमार ने विधायकों के मन को टटोलने का काम किया था। इन मुलाकातों के बाद बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं सामने आई थी। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन 5 नहीं, बल्कि 50 साल तक चलेगा। वहीं जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि इस समय हरियाणा में चुनाव हो जाएं, तो सभी निर्दलीय विधायकों की जमानत जब्त होगी। इस बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी के साथ डिप्टी सीएम की मुलाकात के साथ कई संभावनाओं को भी जोड़कर देखा जा रहा है।

 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan