उपायुक्त ने मतदाताओं से की अपील, शराब पिलाने वाले उम्मीदवारों को ना दें वोट

11/3/2022 7:06:50 PM

रेवाड़ी(महेन्द्र): पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले के सेक्टर 18 स्थित महाविद्यालय में पोलिंग अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान जिला उपायुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मतदाताओं से एक कहा कि शराब पीने वाले उम्मीदवार को वोट ना दे। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य शराब पीकर घर आता है तो वह घर वालों से भी बेवजह झगड़ा करता है और उसे शराब पीने की बुरी लत भी लग जाती है।

बता दें कि पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के लिए प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई। 18 जिला परिषद सीटों पर 133 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि दारू पिलाना और रुपए बांटने वाला उम्मीदवार आपका सच्चा हितैषी नहीं हो सकता। इसलिए दारू पिलाने वाले प्रत्याशियों को वोट ना दे। अच्छे प्रत्याशियों को जिताए,जिससे आपके गांव का सर्वागीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जिससे मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।   

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma