उपायुक्त रंजीत कौर ने किया कुष्ठ आश्रम का दौरा, रोगियों की सुनी समस्याएं

9/13/2020 4:36:07 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर ने अपने पूरे कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कुष्ठ आश्रम का दौरा किया। उन्होंने कुष्ठ आश्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान के कुष्ठ रोगियों ने बताया कि उनके परिवार के बीपीएल कार्ड नहीं है तथा उनके इलाके में सफाई व्यवस्था नहीं है। साथ ही उनके मकान अंधूरे हैं और मकानों के पास से गुजरने वाले नाले का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस जाता है।


उपायुक्त रंजीत कौर ने इन समस्याओं को सुनने के बाद मौके पर ही कई परिवारों के बीपीएल कार्ड के लिए फार्म भरवाएं। साथ ही उन्होंने पूरे कुष्ठ आश्रम इलाके में नगर निगम की स्वच्छता अभियान टीम को सफाई करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जो मकान निर्माणाधीन है उन्हें नए डिजाइन के हिसाब से बनवाने की योजना तैयार की जाएगी। क्योंकि इन मकानों में क्रॉस वेंटिलेशन नहीं है। उपायुक्त कुष्ठ आश्रम में पहुंचा और कुछ रोगियों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया।  उपायुक्त रंजीत कौर का कहना है कि यह हमारे समाज का ही हिस्सा है, लेकिन इन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए जो भी जरूरी कार्रवाई होगी की जाएगी।

Manisha rana