घग्गर ड्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 11:30 AM (IST)

तोशाम (भारद्वाज): घग्गर ड्रेन का निरीक्षण के लिए जिला उपायुक्त डा. अंशज सिंह गांव सागवान व अलखपुरा में घग्गर ड्रेन पर पहुंचे और ड्रेन का निरीक्षण कर अधिकारियों को सफाई करने के आदेश दिए। बारिश के मौसम में हर साल ड्रेन टूटने से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है और किसानों को भारी नुक्सान झेलना पड़ता है।  इसी को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने ड्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभी बारिश का मौसम आने वाला है, इसलिए ड्रेन की सफाई सुनिश्चित की जाए और जहां भी ड्रेन कमजोर है, वहां उसको मजबूत किया जाए।

 ड्रेन का लैवल ठीक किया जाए ताकि बारिश के मौसम में कहीं से भी ओवरफ्लो होकर ड्रेन फसलों को नुक्सान न पहुंचा सके। इस अवसर पर एस.सी. इरीगेशन विनोद कम्बोज, एक्स.ई.एन. श्रवण सिंह, एस.डी.एम. प्रदीप कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, योगेश कुमार, इरीगेशन एस.डी.ओ. जोगिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार चांदसिंह, कानूनगो सतबीर सिंह, राजेंद्र पटवारी सहित अनेक कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static