डेरा चीफ को सजा से सल्तनत में सन्नाटा

1/18/2019 11:42:50 AM

सिरसा(नवदीप): उधर, डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने देर शाम उम्रकैद की सजा सुनाई और इधर, सिरसा स्थित उसके डेरा में मौजूद चंद डेराप्रेमियों के चेहरों पर बेचैनी व मायूसी स्पष्ट झलक रही थी। पुलिस ने डेरा के चारों कड़ा पहरा लगाया हुआ है। डेरा के चारों ओर जाने वाले मार्गों पर ही करीब 14 नाकों पर हजारों की संख्या में पुलिस जवान तैनात रहे। आंसू गैस किट व हथियारों से लैस पुलिस जवान तमाम गतिविधियों पर बारीकी से निगाहें रखे हुए थे। अगले आदेश तक अभी हरियाणा पुलिस की 12 जबकि सी.आर.पी.एफ. की 2 कम्पनियों की तैनाती सिरसा में ही किए जाने का निर्णय लिया गया है। खास बात यह है कि डेरा में इस समय करीब 1400 डेरा अनुयायी मौजूद हैं। अधिकांश लंगर एवं दूसरी सेवाओं में सेवादार हैं तो इसके अलावा डेरा के विभिन्न संस्थानों, स्कूल-कालेजों में काम करने वाले कर्मचारी हैं जो स्थायी रूप से डेरा में रहते हैं।

डेरा के तमाम बाजार जहां बंद रहे, वहीं सिरसा-भादरा मार्ग जहां पर डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय है पूरी तरह से सन्नाटे के आगोश में था। सत्संग स्थल गेट और सुपर स्पैशलिटी अस्पताल एवं 9 नम्बर गेट के बाहर बैठे दर्जन भर सेवादारों के चेहरे पर मायूसी झलक रही थी और जुबां पर खामोशी थी। इसके अलावा पुराने डेरा के आसपास की दुकानें भी बंद नजर आईं। आज पूरा दिन पुलिस की ओर से डेरा की ओर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई। सुरक्षा के मद्देनजर वज्रवाहन, दंगा रोधी वाहन, एम्बुलैंस, दमकल गाडिय़ां व सुरक्षा के अन्य उपकरण भी मौके पर उपलब्ध करवाई गई। स्वयं पुलिस अधीक्षक रविंद्र तोमर व दलजीत बैनीवाल पूरा दिन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

Deepak Paul