डेरा प्रमुख को झज्जर की दुलीना जेल में किया जा सकता है शिफ्ट

8/28/2017 9:15:07 AM

झज्जर (संजीत खन्ना):साध्वी से यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जिन कारणों के चलते अम्बाला सैंट्रल जेल के बजाय रोहतक की सुनारियां जेल में भेजा गया था, कुछ इसी तरह से बन रहे हालातों के चलते उन्हें झज्जर की दुलीना जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। रोहतक के आर्या नगर में मिले पैट्रोल बम्ब व डेरा समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों के बाद ऐसे आसार हैं कि उन्हें सजा सुनाए जाने बाद शाम को यहां दुलीना जेल में शिफ्ट कर दिया जाए। इस मामले में भले ही अधिकारिक तौर पर कोई अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं है, लेकिन उच्चपदस्त सूत्रों के अनुसार डेरा प्रमुख को यहां शिफ्ट किए जाने की तैयारी कर ली गई है। वहीं, सुरक्षा कर्मियों की एक सैक्शन यानी कि 12 सुरक्षा कर्मचारी जेल में पहुंचे और 2 सैक्शन यानी कि 24 सुरक्षा कर्मचारियों के देर रात पहुंचने की उम्मीद है। 

37 एकड़ में फैली है दुलीना जेल
करीब 37 एकड़ में फैली दुलीना जेल में कैदियों की संख्या भी क्षमता के लिहाज से काफी कम है। 1100 कैदियों की क्षमता वाली इस जेल में करीब 950 कैदी ही हैं और यहां बंद कैदियों के इतिहास को देखा जाए तो डेरा प्रमुख से रंजिश रखने वाले कैदी नहीं हैं। जेल के सुरक्षा कर्मियों पर नजर दौड़ाई जाए तो वर्तमान में 80 सुरक्षा कर्मचारी तैनात हैं और रविवार को अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक रोहतक में उपद्रव की साजिश रचने के आरोप में जिन 10 डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार किया गया उन्हें भी दुलीना जेल ही भेजा गया है।