राम रहीम को सजा होने के बाद डेरा अनुयायी ने उठाया खौफनाक कदम

9/13/2017 12:01:45 PM

हिसार:गांव कालवास के निकट भूप सिंह (55) ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि भूप सिंह 20 साल से डेरे का अनुयायी था। राजकीय रेलवे पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। मृतक के बेटे प्रदीप ने बताया कि वे मूलरूप से पंजाब के रामपुरा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता भूप सिंह कई सालों पहले सिरसा के डेरा सच्चा सौदा गए थे। उसके बाद से वहीं रहने लगे। 10 साल पहले परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुला लिया था। पिता डेरे के अंदर फीडर रेहड़ा चलाते थे, जबकि उसका छोटा भाई सुग्रीव गांव में पढ़ता है। 4 बहनों की शादी हो चुकी है। 

प्रदीप ने बताया कि गत 28 अगस्त को अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को सजा सुनाने के बाद परिवार के सदस्य मॉडल टाऊन में आ गए थे। उसने बताया कि डेरा प्रमुख को सजा होने के बाद से उसका पिता मानसिक रूप से परेशान रहता था। ज्यादा किसी से बात नहीं करता था जिसके चलते गत रात्रि वह अपने भाई से मिलने गांव कालवास गया था। देर रात्रि वह किस समय घर से निकला किसी को पता नहीं चला। सुबह पता घटना के बारे में पता चला। रेलवे पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।