वारंट जारी होने के बावजूद सिरसा SIT ने विपासना को नहीं किया गिरफ्तार (VIDEO)

2/14/2018 8:51:09 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा एसआईटी की टीम ने विपासना इन्सां को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के मिलने पर बुधवार को विपासना इंसा जांच में शामिल होने के लिए सिरसा एसपी कार्यलय पहुंची। सिरसा एसआईटी ने विपासना से पूछताछ कर गिरफ्तार करने की बजाए उसे जाने दिया।

सिरसा पुलिस ने कहा, 'इस बारे में पंचकूला पुलिस को बोल दिया गया है। हमने पूछताछ करनी थी वो कर ली गई है।'

बता दें कि, पंचकूला पुलिस ने विपासना के गिरफ्तारी के वारंट भी जारी किए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त 2017 को सिरसा में भड़की हिंसा की जांच को लेकर सिरसा पुलिस की एसआईटी टीम ने डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन को नोटिस भेजा था। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा भड़की थी। जिसके संबध में डेरे की चेयरपर्सन विपासना को 15 फरवरी तक पुलिस जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा था।