डेरा सच्चा सौदा के वाईस चेयरमैन को SIT ने भेजा नोटिस, जांच में नहीं हुआ शामिल

1/9/2018 2:19:59 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): एसआईटी ने डेरा मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। सिरसा एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा के वाईस चेयरमैन डॉ पीआर नैन को नोटिस भेजा है। उससे डेरा मामले से संबंधित पूछताछ की जाएगी। वहीं नोटिस भेजे जाने के बाद भी नैन जांच में शामिल नहीं हुआ। जिस पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में शामिल होने के लिए दोबारा से नोटिस भेजा जाएगा। 

वहीं आज एसआईटी ने 25 अगस्त को पंचकूला में आगजनी और हिंसा मामले में डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जिसके बाद से ही विपासना भी डेरे से अंडरग्राऊंड हो गई है। विपासना की गिरफ्तारी के लिए पंचकूला पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने दो बार डेरा सच्‍चा सौदा में छापा मारा, लेकिन वह नहीं मिली। वहीं विपासना के करनाल स्थित घर में भी छापेमारी की गई। विपासना पर 17 अगस्त को सिरसा में हुई मीटिंग में शामिल होने का भी आरोप है।