डेरे के सर्च अभियान में नहीं हुई देरी:CM खट्टर

9/11/2017 7:34:33 AM

फतेहाबाद (सुखराज):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि डेरे के सर्च अभियान में कोई देरी नहीं हुई है। कोर्ट के आदेश के बाद सर्च अभियान शुरू करवा दिया था जो पिछले 2 दिनों से जारी है। वह विमुक्त, घुमंतू, अर्ध-घुमंतू एवं टपरीवास जातियों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। खट्टर ने कहा कि 25 अगस्त के बाद डेरे के चारों ओर पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा था। कोई भी आपत्तिजनक सामान वहां से निकालने नहीं दिया गया। जो लोग वहां पर थे उनका जरूरी सामान ही बाहर जाने दिया है।

एक अन्य सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि सर्च अभियान पूर्व जस्टिस की देखरेख में जारी है और कानून अपना कार्य कर रहा है। एक मंत्री के फिर से डेरे में जाने के सवाल पर मनोहर लाल ने कोई जवाब नहीं दिया। ग्रुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनैशनल स्कूल में बच्चे की मौत के सवाल पर सी.एम. ने कहा कि उन्होंने जांच कमेटी बैठा दी है। कमेटी स्टेटमैंट जारी करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।