डेरा प्रवक्ता पवन पांच दिन के पुलिस रिमांड पर(Video)

11/21/2017 9:57:02 PM

पंचकूला: हरियाणा में एक अदालत ने सिरसा स्थित डेरा स‘चा सौदा के उप मीडिया प्रवक्ता पवन इंसा को मंगलवार को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया

विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पवन को सोमवार को देर शाम पंजाब के लालरू क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसे मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां एसआईटी ने उसका उस दिन का रिमांड मांगा लेकिन अदालत ने पांच दिन का ही रिमांड मंजूर किया।

पवन पर गत 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा एवं आगजनी की घटनाओं के षडयंत्र में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है। हिंसा की इन घटनाओं में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी तथा लगभग 250 अन्य घायल हो गए थे।

पवन की गिरफ्तारी के बाद अब एसआईटी को अब हिंसा की कथित साजिश का भंडाफोड़ करने के लिए डेरा के मीडिया प्रवक्ता आदित्य इंसा की गिरफ्तारी करना बाकी है। एसआईटी ने दोनों की संपत्तियां कुर्क करने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है।