लाखों डेरा समर्थक पहुंचे पंचकूला, ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर

8/23/2017 8:05:00 PM

पंचकूला (उमंग श्योराण):साध्वी के यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को आने वाले फैसले को लेकर पंचकूला में अब तक 2.5 लाख से ज्यादा डेरा समर्थक पंचकूला पहुंच चुके हैं, जिसके चलते सी.बी.आई. कोर्ट और सैक्टर 1 की किलेबंदी कर दी गई है।  इसके साथ ही जिले में करीब 43 जगह हैवी बैरिकेडिंग सहित बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस तैनात है। इतना ही नहीं ड्रोन कैमरा द्वारा शहर के कोने-कोने नजर रखी जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज रात तक करीब 5 से 8 लाख तक डेरा समर्थक पहुंच सकते हैं। 

वहीं, पंचकूला के सैक्टर 23 के डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर में ये लोग हरियाणा, पंजाब व आसपास के कई राज्यों से पहुंच रहे हैं। खुली सड़कों व मैदानों में ये लोग गर्मी और बुरे हालात में रुके हुए हैं। वे लोग किसी भी हाल में यहां से हटने को तैयार नहीं हैं। बता दें, पंचकूला में 25 अगस्त को डेरामुखी गुरमीत राम रहीम के साध्वी यौन शोषण मामले को लेकर फैसला होगा, जिसके चलते पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है।