एक बार फिर मायूस हुए किसान, तूफान व बारिश ने फेरा अरमानों पर पानी

3/28/2020 10:30:13 AM

तोशाम (भारद्वाज) : तोशाम क्षेत्र में तूफान के साथ आई भारी बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार सुबह से ही हलकी बारिश हो रही थी, लेकिन शाम को अचानक आंधी-तूफान के साथ आई बारिश से किसानों की गेहूं की फसल बुरी तरह बिछ गई। किसान ऋषिपाल, नफेसिंह, राजेंद्र फौजी, जोगेंद्र सिहाग, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, राजबीर सिंह आदि किसानों ने बताया कि इस बेमौसमी बारिश के कारण उनकी फसलें लगभग बर्बाद हो गई हैं।

किसानों का कहना है कि वह अपनी खेती पर ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी फसल बर्बाद हो जाने से उनके सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं। वहीं तूफान से गांव जैनावास में बिजली के 15 पोल टूट गए, जिससे बिजली भी गुल हो गई। अखिल भारतीय किसान सभा के हलका प्रधान कर्णसिंह जैनावास ने कहा कि पहले तो ओलावृष्टि से किसान की फसल खराब कर दी थी अब तूफान के साथ भारी बारिश ने किसानों की कमर को तोड़ दिया है। उन्होंने प्रशासन से बर्बाद फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है।
 

Isha